कौशाम्बी: पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण को लेकर मतदाताओं में दिखाई दे रहा जबरदस्त उत्साह
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में कौशाम्बी जिले के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है।
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बावजूद उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में कौशाम्बी जिले के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है। जिले के सभी गांव में अपनी सरकार चुनने को मतदाताओं ने वोट डालने के लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतार में लगना शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें-सुलतानपुर: पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू समेत समर्थकों पर गैंगस्टर का मुकदमा
इसके साथ ही सुबह से ही जिला प्रशासन भी काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है। अगर बात करे कौशाम्बी जिले की तो जिले में कुल 451 ग्राम सभा 654 क्षेत्र पंचायत सदस्य और 26 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 10 लाख 46 हजार 695 मतदाता अपने मताधिकार कर प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद कर देंगे।
कौशाम्बी जिले तीन तहसील के आठ ब्लाक में कुल 1737 मतदान केंद्रों में सुबह 7बजे से ही मतदान शुरू हो चुका है। मतदान शुरू होते ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों की ओर निकल पड़े हैं। मतदान केंद्रों में मतदान के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सैनिटाइजर और मास्क आदि की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा बूथ पर कर्मचारियों के सैनिटाइजर की व्यवस्था कराई गई है। कौशाम्बी जिले में 26 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल 869, 654 क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 8175 व 451 ग्राम प्रधान पद के लिए 8822 प्रत्याशियों ने अपना भाग्य आजमाने के लिए मैदान में है।
वही बात किया जाए तो जिला प्रशासन काफी मुस्तैद दिखाई दे रहा है। अपर जिला अधिकारी मनोज कुमार के मुताबिक हर मतदान केंद्र में सुबह से ही वोट देने का काम शुरू करा दिया गया है। मतदाता सुबह से ही लाइनों में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
report- saif rizvi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :