मउरानीपुर : कोविड की जांच कराने आये लोगो ने उड़ाई सोशल डिस्टेंस की धज्जियां

एक ओर जहाँ कोरोना का कहर निरन्तर जारी बना हुआ है। तो वही आगामी 2 मई को होने वाली मतगणना को लेकर सरकार द्वारा जारी किए आदेश की बिना कोविड जांच के किसी को मतगणना स्थल में प्रवेश नही दिया जाएगा। जिसके चलते प्रत्याशियो व एजेंटो की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है। तो वही उक्त लोग सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते नजर आए।

झाँसी के मउरानीपुर में त्रिस्तरीय पंचयात चुनाव की मतगड़ना दो मई को होना है।शासन द्वारा मतगड़ना स्थल के अंदर वही लोग जा सकते है जो कोरोना निगेटिव है । इस आदेश के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रत्यासी व उनके समर्थको की भीड़ जांच कराने के लिए उमड़ पड़ी।सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र में शोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई जा रही है।इससे अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमण पाया जाता है तो मुश्किल बढ़ जाएगी।

कुछ लोग दलाल के माध्यम से बिना जांच के ही निगेटिव रिपोर्ट बनवाने के लिए चक्कर काट रहे। लेकिन शासन की शक्ति के आगे उनकी एक नही चल पा रही है। तो वही सरकार द्वारा बार बार अपील की जा रही है।कि गज की दूरी ओर मास्क जरूरी इसका कही भी पालन होता नही दिखाई दे रहा है। और यह वो लोग है। जो इस महामारी में खुद व अपने परिवार की जान को जोखिम में रहे है।

Related Articles

Back to top button