मानवता हुई शर्मसार, आखिर क्यों कोरोना संक्रमित महिला का पांचवे दिन हुआ अंतिम संस्कार?

मानवता हुई शर्मसार पांचवे दिन हुआ अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. साथ ही लोगों मे खौफ भी. शाहजहाँपुर के मेडिकल कालेज से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है. जहाँ 23 तारीख को एक महिला की कोरोना से मौत हो गयी. कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद उसका शव 5 दिन तक पड़ा रहा लेकिन अस्पताल प्रशासन की संवेदनाएं नही जागी।

आइये बताते है क्या था मामला

दरअसल सुदामा देवी पत्नी गंगा राम निवासी शास्त्री नगर पूवायां की 23.तारिख को मौत हो गयी लेकिन सुदामा देवी का बेटा अजय‌ अपनी मां का अंतिम संस्कार नही करवा सका. सूत्रों की माने तो अंतिम संस्कार के लिए इस परिवार के पास पैसे नही थे. जब इस शव की खबर मीडिया को लगी तो मीडिया ने इस परिवार से संपर्क साधा और आज इस मृत महिला की बेटी मन्जू आयी लेकिन बेटा अपनी मां का अन्तिम संस्कार कराने नहीं आया. मृतक की बेटी मन्जू ने मजबुरी ज़ाहिर की. जिससे इस बात की खबर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को दी गई लेकिन जब चार दिन तक सुदामा देवी का अंतिम संस्कार मेडिकल कॉलेज ने नहीं करवाया तो इस काम के लिए प्राइवेट एम्बुलेंस चालको मानवता दिखाते हुए इस महिला का अंतिम संस्कार करवाया और बेटी से अग्नि दिलवाकर उसकी आत्मा को शांति देने का नेक कार्य किया।

Related Articles

Back to top button