IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स की दमदार गेंदबाजी के सामने क्या जीत पाएगी कोलकाता नाइट राइडर्स ?

विजयी लय बरकरार रखने के लिये बेताब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बल्लेबाजों की गुरुवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में दिल्ली कैपिटल्स की दमदार गेंदबाजी के सामने कड़ी परीक्षा होगी।

दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स औैर सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ. ये मैच बेहद रोमांच था. टाई होने के बाद सुपर ओवर में गया जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स को जीत हासिल हुई.राजस्थान रॉयल्स शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराकर अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है.

विराट कोहली की रॉयल चैलजर्स बैंगलोर ने आईपीएल के 14वें सीजन में अपने 6 मैच खेले हैं और वे एक में हारी है जिसके बाद वे नंबर-1 पर पहुंच गई. गत विजेता मुंबई इंडियंस की टीम 5 मैचों में 2 दो मैच जीतकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 4 मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है.

केकेआर शुरू से बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन से परेशान है। उसके प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं। उन्होंने अब तक छह मैचों में केवल 89 रन बनाये हैं।

Related Articles

Back to top button