Jaunpur News: साइकिल पर पत्नी की लाश लेकर निकला पति अपनों ने नहीं दिया कंधा जौनपुर पुलिस ने रीती रिवाज से कराया दाह संस्कार।
महामारी में जौनपुर पुलिस ने रीति-रिवाज से दाह संस्कार कर पेश की मानवता की मिसाल
Jaunpur News,जौनपुर: कोरोना महामारी (Covid19) से लोगो की सोच बदल गयी है अपने ही अपनों को पराए लग रहे है शव को कंधा देने के लिए पड़ोसी-रिश्तेदार भी आगे नहीं आ रहे। ऐसे समय मे जौनपुर की पुलिस (Jaunpur Police) ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। जिसकी चारो तरफ चर्चा हो रही।
साईकल पर पत्नी का दाह संस्कार करने निकला था पति।
दरहसल एक बुजुर्ग को कोरोना से मृत पत्नी के अंतिम संस्कार में सहयोग के लिए गांव से चार कंधे नहीं मिले तो पति साइकिल पर ही शव रखकर नदी किनारे चल पड़ा। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने न सिर्फ कंधा दिया, बल्कि अंतिम संस्कार के लिए सामान और शव घाट तक पहुंचाने के लिए वाहन का भी इंतज़ाम कराया।
मड़ियाहूं के अम्बरपुर गांव का मामला।
मामला उत्तर प्रदेश (Uttarpradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के अम्बरपुर गांव से है गांव निवासी तिलकधारी सिंह की पत्नी राजकुमारी (56) ने जिला अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एंबुलेंस से शव लेकर तिलकधारी गांव पहुंचे। अंतिम संस्कार के लिए शव घाट तक ले जाने में पड़ोसियों का सहयोग मांगा, लेकिन कोरोना से मौत बताकर कोई भी आगे नहीं आया। हालात के आगे बेबस तिलकधारी को और कोई उपाय नहीं दिखा तो पत्नी के शव को अपनी साइकिल पर रखकर अकेले ही अंतिम संस्कार करने की ठान ली। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही मदद के लिए ये जवानों ने रीती रिवाज से दाह संस्कार कराया।
By: Tanmay baranwal
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :