राजस्थान रॉयल्स पर टूटा मुसीबत का पहाड़, इन चार खिलाडियों ने अचानक छोड़ा आईपीएल मैच
राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को छोड़कर स्वदेश लौट चुके ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने भारत के हालात पर चिंता जताई है. उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई है कि जहां, एक तरफ भारत में मरीज अस्पतालों में मूलभुत चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की फ्रेंचाइजियां पैसा बहा रही हैं.
जबकि टूर्नामेंट अहम मोड़ पर पहुंच गया है ऐसे में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के सामने मुसीबत का पहाड़ आ गया है. एक-एक कर टीम के चार खिलाडि़यों ने अलग-अलग कारणों से टूर्नामेंट को अलविदा कह दिया है.
ड्र्यू टाय (Andrew Tye) ने इस बात पर हैरानी जताई है कि जहां, एक तरफ भारत (India) में मरीज अस्पतालों में मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं (Medical traetments) के अभाव में दम तोड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ आईपीएल की फ्रेंचाइजियां पैसा बहा रही हैं।
टाई ने कहा, ‘एक खिलाड़ी के रूप में हम सुरक्षित हैं, लेकिन क्या यह आगे सुरक्षित रहने वाला है?’ उन्होंने आगे कहा, ‘ये कंपनियां और फ्रेंचाइजी इतने पैसे कैसे खर्च कर रहीं हैं, जबकि लोग असुविधाओं के चलते अस्पतालों में भर्ती भी नहीं हो पा रहे हैं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :