फिरोजाबाद : विकास कार्य न होने से नाराज ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार

फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि दो पोलिंग केन्द्र बने हैं। इसमें एक पोलिंग सेंटर पर अधिक वोट हैं।

फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव मुहम्मदपुर गांव में ग्रामीणों ने सोमवार को पंचायत चुनाव का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि दो पोलिंग केन्द्र बने हैं। इसमें एक पोलिंग सेंटर पर अधिक वोट हैं। जबकि दूसरे पर कम हैं।

इसकी वजह से दूसरे पोलिंग केन्द्र जहां मत अधिक हैं उनके वोट पाकर व्यक्ति प्रधान बन जाता है और फिर वह इस गांव में विकास नहीं करता।

ये भी पढ़ें-500 ऑक्सीजन बेड वाला सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर मरीजों के लिए होगा शुरू

इसी बात से नाराज होकर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। सूचना के बाद आईजी रेंज आगरा नवीन अरोरा cdo चर्चित गौड़ सहित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को वोट डालने के लिए काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने मतदान से इंकार कर दिया। अभी तक मतदान शुरू नहीं हो सका है।

रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button