आजमगढ़: अतरौलिया बाजार में नहीं थम रहा डायरिया से मौत का सिलसिला, अब तक चार लोगों की मौत

आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार में फैला डायरिया अब पूरी तरह जानलेवा हो चुका है। दो दिनों में 4 लोगों की जिंदगी डायरिया की भेंट चढ़ चुकी है।

आजमगढ़ के अतरौलिया बाजार में फैला डायरिया अब पूरी तरह जानलेवा हो चुका है। दो दिनों में 4 लोगों की जिंदगी डायरिया की भेंट चढ़ चुकी है। बाजार के हरिजन बस्ती निवासी सम्पत्ति देवी पत्नी राममिलन 52 वर्ष तथा अंश कुमार पुत्र बृजेश कुमार 7 वर्ष डायरिया की भेंट चढ़ चुके है।

ये भी पढ़ें-बच्चों में बुखार की समस्या को दूर करने के लिए इस्तेमाल करें हींग

परिजनों ने बताया कि 5 दिन पूर्व उल्टी और दस्त की शिकायत थी। स्थानीय निजी हॉस्पिटल पर दवा कराया गया आराम ना होने की दशा में बुधवार को सम्पत्ति देवी की तथा गुरुवार की शाम अंश कुमार पुत्र बृजेश कुमार की मृत्यु हो गई। दो दिनों में नगर पंचायत में हुए 4 मौतों से पूरे नगर में इस कदर खौफ है कि लोग सही तरीके से अपने परिजनों का इलाज भी नहीं करा पा रहे हैं।

नगर पंचायत में कई परिवार ऐसे हैं जिनका पूरा का पूरा परिवार ही डायरिया की चपेट में है। कोई गहना बेच कर इलाज करा रहा है तो कोई इधर उधर से उधारी मांग कर। इसके बाद भी इस का सिलसिला थम नहीं रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा अपने अपने घरों के सप्लाई नलों को पन्नी लगाकर बंद कर दिया गया है। आइए सुनाते हैं कि मृतक के परिजनों ने कहा कुछ कहा।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button