RCB vs RR: नई वानखेड़े पिच पर क्या इस बार फिर जीत के दिखा पाएगी कोहली की रॉयल चैलेंजर्स ?
जीत के रथ पर सवार कप्तान विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 की धमाकेदार शुरुआत की है। आरसीबी ने आईपीएल के शुरुआती मैच में मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराकर लीग का आगाज किया, जिसके बाद से ये टीम रुकने का नाम नहीं ले रही। अपने दूसरे मैच में बैंगलोर ने एसआरएच पर फतह हासिल की।
जिसके बाद अपने आखिरी मुकाबले में इस टीम ने दो बार की चैंपियन केकेआर को 38 रनों से हराया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अभी तक अपने तीनों मैच चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेले थे। ऐसे में वानखेड़े में खेलना आरसीबी के लिए अलग हो सकता है।
वानखेड़े की पिच काफी अलग है, यहां कई बार हाई स्कोर बनाए गए हैं, इसलिए यह मैच रोमांचक होने वाला है। एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल और विराट कोहली जैसे धाकड़ बल्लेबाज गेंदबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। वानखेड़े में कोहली के 400 रन हैं, जबकि डिविलियर्स के 303 रन हैं। वहीं, शाहबाज अहमद और काइल जैमिसन भी बड़े शॉर्ट्स लगा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स के संभावित प्लेइंग इलेवन
जोस बटलर, मनन वोहरा, संजू सैमसन (c & wk), शिवम दूबे, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल / जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान।
आरसीबी के संभावित प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (c), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (wk), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :