रामपुर: नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करना लोगों को पड़ा महंगा

रामपुर में लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी रामपुर रविंद्र कुमार माॅदड ने 20 अप्रैल से प्रतिदिन रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया है।

रामपुर में लगातार कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी रामपुर रविंद्र कुमार माॅदड ने 20 अप्रैल से प्रतिदिन रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू (night curfew) का आदेश जारी किया है।

जिस को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। नाइट कर्फ्यू (night curfew) का पालन कराने के लिए पहली ही रात रामपुर के पुलिस कप्तान को सड़कों पर उतरना पड़ा जिस दौरान कप्तान साहब से अजीबोगरीब बहाने बनाने वालों की पूरी टोली आकर मिली जो ना केवल नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन कर रहे थे।

ये भी पढ़ें-आजमगढ़ में कोरोना ने नहीं इस बीमारी ने फैलाया आतंक, 200 लोग पड़े बीमार

बल्कि कोविड-19 गाइड लाइन का भी उल्लंघन कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस की कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हुई और एक के बाद एक गाड़ियों के सीज होने का तांता लग गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया पुलिस लोगों को नाइट कर्फ्यू (night curfew) के बारे में बता रही है समझा भी रही है लेकिन फिर भी लोग कुछ बेवजह के बहाने बना रहे हैं।

रात में घूमने निकलते हैं तो ऐसे लोगों पर पुलिस, गाड़ी सीज करने की कार्रवाई कर रही है और जुर्माना भी लगा रही है। इसके साथ ही बेवजह निकलने वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button