तो इस वजह से पिछले 3 मुकाबलों में हैदराबाद की टीम को करना पड़ा हार का सामना, डेविड वार्नर ने किया खुलासा
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा है. सनराइजर्स हैदराबाद अकेली ऐसी टीम है जो कि अब तक अपनी जीत का खाता नहीं खोल पाई है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छी स्थिति में होने के बावजूद हैदराबाद ने मैच को 13 रन से गंवा दिया.
मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने उम्दा बल्लेबाजी की. हम कोई साझेदारी नहीं बना सके.’ उन्होंने टीम के बल्लेबाजों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मैं बहुत निराश हूं कि बाएं हाथ के स्पिनरों के खिलाफ बल्ला सीधा रखकर शॉट नहीं खेले. बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहदम ने 17वें ओवर में तीन विकेट लिए थे. यही मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा.
डेविड वॉर्नर ने कहा, ‘हमें यहां तीन मैच और खेलने हैं और विकेट आगे अच्छी होने की उम्मीद है. हम पावर प्ले में विकेट लेने और बड़ी साझेदारी बनाने की कोशिश करेंगे.’ चेन्नई में दो दिन में दो रोमांचक मुकाबले देखने को मिले. मुबई इंडियंस ने एक रोमांचक मैच में केकेआर को हराया था.
हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में चार बदलाव किए थे. टी नटराजन को टीम से बाहर रखने पर भी काफी सवाल खड़े हुए. हैदराबाद ने हालांकि साफ किया है कि नटराजन को बाहर नहीं किया गया बल्कि आराम दिया गया था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :