Tech world: एक व्हाट्सएप पर अकाउंट पर 4 डिवाइस पर हो सकेंगे लिंक, जारी है टेस्टिंग

नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेंजर ऐप व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स को एक खाते से 4 अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन देने वाला है।

नई दिल्ली: लोकप्रिय मैसेंजर ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) जल्द ही अपने यूजर्स को एक खाते से 4 अकाउंट लिंक करने का ऑप्शन देने वाला है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल यूजर्स एक अकाउंट से एक ही डिवाइस पर व्हाट्सएप (WhatsApp) चला पाते हैं। ऐसे में यह तकनीक उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगी जो अपने एक अकाउंट को कई डिवाइस पर लॉगिन करना चाहते हैं।

व्हाट्सएप बीटा जो कि टेक सम्बंधित न्यूज़ कवर करने के लिए प्रसिद्ध है उसके ट्वीट के अनुसार व्हाट्सएप्प (WhatsApp) इस तकनीक पर टेस्टिंग कर रहा है। व्हाट्सएप बीटा ने ट्वीट किया है जिसमे एक स्क्रीन शॉट लगा हुआ है। सी स्क्रीन शॉट से पता चलता है कि, वाई-फाई कनेक्टिविटी कई डिवाइसों में डेटा सिंक करेगी।

तारीखों के आधार पर खोज सकेंगे सन्देश

व्हाट्सएप बीटा के दुसरे ट्वीट के अनुसार व्हाट्सएप एक और फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स तारीखों के आधार पर संदेशों की खोज कर सकेंगे। व्हाट्सएप बीटा ने ट्वीट करते हुए कहा, “व्हाट्सएप एक सर्च टू डेट फीचर का परीक्षण कर रहा है! यह फीचर विकास के अधीन है और यह भविष्य में उपलब्ध होगा,”

अन्य नए अपडेट में iOS उपयोगकर्ताओं के लिए एक व्हाट्सएप मैसेंजर बीटा 2.20.70.21 ऐप शामिल है। ऐप डार्क मोड के लिए एक नए बबल कलर का परीक्षण भी कर रहा है।

Related Articles

Back to top button