चन्द्रशेखर जी के विचारों को आत्मसात करें भारत के युवा – हिमांशु सिंह
आज दिनांक 17 अप्रैल 2021 दिन शनिवार को सारनाथ बरईपुर शक्तिपीठ स्थल पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर जी की जयंती पर्यावरण को बचाने जल संरक्षण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली सामाजिक संस्था चन्द्रशेखर फाउंडेशन व बाबू प्रसिद्ध नारायण सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाई गई.
जिसमें संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा कि भारत के युवा चन्द्रशेखर जी के विचारों को आत्मसात करें। संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक मुकुंद नारायण सिंह आंसू जी ने कहा कि चन्द्रशेखर जी के विचारों में राष्ट्रवाद कूट कूट कर भरा हुआ था, चन्द्रशेखर जी के सिद्धांतो विचारों पर चलकर ही भारत को आत्म निर्भर बनाया जा सकता है।
चन्द्रशेखर जी को नमन करते हुए शक्तिपीठ सेवा संस्थान के सस्थापक गुप्तेश्वर सिंह शास्त्री (लाल बाबा) ने कहा कि चन्द्रशेखर जी का जीवनशैली सरल सहज थी मैंने अपने जीवन का अधिकांश समय उनके साथ गुजारा। चन्द्रशेखर फाउंडेशन के महासचिव अमन कुमार ने कहा कि चन्द्रशेखर जी लोकतंत्र के सजग प्रहरी थे।
चन्द्रशेखर फाउंडेशन के राष्ट्रीय मीडिया सचिव पंकज कुमार मिश्रा ( पत्रकार एवं शिक्षक केराकत ) ने कहा कि स्व ० चन्द्रशेखर हमारे दिलो में सदैव जिंदा रहेंगे और उनके बताए मूल्यों और आदर्शो को जन जन तक पहुंचाना ही हमारे जीवन का उद्देश्य है । आदरणीय चंद्रशेखर जी को उनके जन्मदिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पंकज कुमार मिश्रा जी ने कहा कि चन्द्रशेखर जी शिखर पुरुष है जिन्हे संगठन सादर नमन करता है।
संपूर्णानंद पांडेय जी ने कहा कि चन्द्रशेखर जी के सिद्धांत विचार मेरे जैसे युवाओं के प्रेरणास्रोत है। रामजी सिंह ने कहा कि चन्द्रशेखर जी जिस समय देश के प्रधानमंत्री थे उस समय देश मे कश्मीर, असम, पंजाब जल रहा था चन्द्रशेखर जी ने धैर्य के साथ देश के ज्वलंत समस्याओं का समाधान किया। चन्द्रशेखर जी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर नमन करने में मुख्यरूप से आरती शर्मा, किरण सिंह, सुनंदा सिंह, रमेश सिंह सोनू महेश टहलनी, चंद्रमा प्रजापति, गुड्डू प्रजापति इत्यादि लोग उपस्थित थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :