बलिया : 23 साल की बुलेट गर्ल ने किया नामांकन, सुषमा स्वराज की तरह दिखना चाहती है टीवी पर
त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में जहां पुरुषों नें अपने क्षेत्र में विकास के एजेंडा को लेकर नामांकन किया वहीं एक ऐसी युवती ऐसी भी दिखी जिसका सपना है , कि वो भारतीय जनता पार्टी इसके नेताओं में अपना नाम स्वर्गीय सुषमा स्वराज का था।
त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में जहां पुरुषों नें अपने क्षेत्र में विकास के एजेंडा को लेकर नामांकन किया वहीं एक ऐसी युवती ऐसी भी दिखी जिसका सपना है , कि वो भारतीय जनता पार्टी इसके नेताओं में अपना नाम स्वर्गीय सुषमा स्वराज का था। ये लड़की सुषमा स्वराज की तरह बन कर नाम कमाना है।
भी पढ़ें- बिना वोट पड़े और चुनाव प्रचार किये ही तय हुआ ग्रामसभा का प्रधान, जाने किसको मिली जीत और कैसे
आंखों में टी0वी0 पर आनें का सपना लिएऔर विकास के मुद्दे पर वार्ड नम्बर 55 से जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन कर वापसी में लौट रही 23 वर्षीय ये युवती लक्की सिंह है। लक्की सिंह की माने तो वो सुषमा स्वराज की तरह टीवी पर दिखना चाहती है और अपने क्षेत्र की लड़िकयों के लिए प्रेरणा बनना चाहती है।लक्की सिंह की माने तो वो बीएड और एनसीसी की न केवल छात्रा है बल्कि स्पोर्ट से भी इनका रिश्ता है यही नहीं लक्की सिंह बुलेट गर्ल भी कही जाती हैं। जी हां लक्की बुलेट और कार चलानें की वजह से अपने क्षेत्र में चर्चित है।
अपने भाईयों और परिवार के सहयोग और विश्वास से वो जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ना चाहती है। यही नहीं लक्की ने बताया कि आज जिला पंचायत लड़ रही है आगे विधायक भी बनना चाहती है और सब कुछ जनता के सेवा के लिए करना चाहती है।
Report- S.Asif Hussain zaidi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :