झांसी : पोलिंग बूथ पर तैनात महिला कर्मचारी की हुई मौत

झांसी में मतदान अधिकारी की मौत हो गई है। पोलिंग बूथ पर हुई मतदानकर्मी निर्मला साहू की मौत हो गई है।

झांसी में मतदान अधिकारी की मौत हो गई है। पोलिंग बूथ पर हुई मतदानकर्मी निर्मला साहू की मौत हो गई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। बताया गया है कि महिला कर्मचारी सिंचाई विभाग में तैनात थी। म्रतक मतदान कर्मी का नाम है निर्मला साहू। प्रशासनिक अफसर पहुँचे मौके पर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की। झाँसी के बड़ागाँव ब्लाक के जौरी बुजुर्ग पोलिंग बूथ का मामला बताया गया है।

ये भी पढ़ें-कौशाम्बी: पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

झाँसी के बड़ागाँव ब्लॉक के पंचायत चुनाव में तैनात एक महिला जो कि जौरी बुजुर्ग में बूथ क्रमांक 61 पर चुनाव करा रही थी । जिसकी अचानक बूथ पर ही मौत हो गई। महिला का नाम निर्मला साहू पत्नी रामप्रकाश साहू उम्र करीबन 56 वर्ष निवासी दतिया गेट बाहर थाना कोतवाली की निवासी बताई जा रही है। जो कि चुनाव के मतदान अधिकारी के कार्यभार का दायित्व निभा रही थी।* महिला की मौत के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे ओर शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी।

Report- Rajiv Dixit

Related Articles

Back to top button