आजमगढ़ : 24 घंटों में 6 पॉजिटिव मरीजों की हुई मौत

प्रदेश के साथ ही आजमगढ़ में भी करोना के आंकड़े लगातार बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई है।

प्रदेश के साथ ही आजमगढ़ में भी करोना के आंकड़े लगातार बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के साथ प्रशासन के लिए चुनौतियां बढ़ गई है। हालत यह है कि आजमगढ़ में राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थित एल 3 अस्पताल में बीते 24 घंटों में भर्ती 6 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-कौशाम्बी: पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

आजमगढ़ प्रशासन की तरफ से प्रतिदिन कोरोना की स्थिति की समीक्षा की जा रही है। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि चुनौतियों का मजबूती से सामना किया जा रहा है फिलहाल किसी चीज की कोई कमी नहीं है। जनपद में 1 दिन के भीतर ही करीब 700 रेमेडीसीवर इंजेक्शन भी मिल जाएगा। Covid अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड, एंबुलेंस दवा की समुचित व्यवस्था कर दी गई है वही शहर से लेकर गांव के इलाकों में सैनिटाइजेशन वैक्सीनेशन का काम तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को कोई लक्षण दिखाई देता है तो उसी समय तुरंत संबंधित मेडिकल सेंटर पर जाकर जांच कराएं। 24 घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी तब तक घर पर रहें। गाइडलाइन का पूरी तरीके से पालन करें। डीएम ने बताया कि लगातार कांटेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपलिंग कराई जा रही है। घर से बाहर निकलने वालों को मास्क पहनने व हर घंटे 2 घंटे पर हाथ को सैनिटाइज करने की अपील की गई है। समय-समय पर इसका पालन सुनिश्चित कराने को पुलिस की टीम कार्रवाई भी कर रही है। कोविड-19 इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के टोल फ्री नंबर- 18008896734 एवं लैंडलाइन नंबर पर सूचना दी जा सकती है। होम आइसोलेशन के दौरान दिक्कत होने पर इन नंबरों पर संपर्क कर मेडिकल परामर्श दिया जा रहा है। पंचायत चुनाव प्रचार के दौरान भी लोगों से भारी संख्या में इकट्ठा ना होने की बात कही जा रही है और सामूहिक चुनावी दावतों पर प्रतिबंध है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर एक बार में 5 से ज्यादा लोगों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है।

रिपोर्टर:-अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button