कौशाम्बी: पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़
कौशाम्बी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है | पुलिस ने आरोपित युवक के पास से सात अवैध तमंचा और रिवाल्वर बरामद किया है।
कौशाम्बी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर अवैध गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है | पुलिस ने आरोपित युवक के पास से सात अवैध तमंचा और रिवाल्वर बरामद किया है। इसके साथ ही पुलिस ने तमंचा और रिवाल्वर बनाने के उपकरण भी बरामद करने में सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें-पीलीभीत: कोरोना की मार से सूना पडा सिद्धपीठ यशवंतरि देवी मंदिर
पुलिस के मुताबिक इस तमंचा का प्रयोग चुनाव में किया जाता। पुलिस अब आरोपित के खिलाफ लिखा पढ़ी कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है | अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आरोपी युवक के खिलाफ लिखा पढ़ी का जेल भेजा जा रहा है।
सराय अकिल पुलिस की गिरफ्त में खड़े इस रामकृपाल नाम के शख्स पर अवैध गन फैक्ट्री को संचालित करने आरोप है। सराय अकिल पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपित पिछले कई महीनो से क्षेत्र में अवैध रूप से गन बना कर बेच रहा था । मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई सराय अकिल पुलिस आरोपी की धरपकड़ करने की तैयारी में थी। तभी मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी रामकृपाल उस्मानपुर बिगहरा गाँव के पास बाद में अवैध तमंचा लिए हुए खड़ा है।
पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर उसके पास से एक अवैध तमंचा बरामद किया। पकड़े गए आरोपी रामकृपाल को पुलिस थाने में ले कर आई और कड़ाई से पूछताछ किया। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। आरोपी रामकृपाल की निशानदेही पर पुलिस ने चार अवैध तमंचा और एक अवैध रिवाल्वर समेत तमंचा बनाने में प्रयोग होने वाले उपकरण भी बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने कुछ अर्ध निर्मित तमंचा भी बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के मुताबिक सराय अकिल पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अवैध गन फैक्ट्री का भी खुलासा किया है। युवक के पास से कई निर्मित और अर्ध निर्मित अवैध तमंचा और उपकरण बरामद किया गया है। आरोपी युवक को लिखा पढ़ी का जेल भेजा जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :