IPL 14: आज RCB और SRH के बीच महामुकाबला, जानिए किसका पलड़ा भरी
आईपीएल सीजन 14 का आगाज 9 अप्रैल चुका, अबतक खेले गए पांचों मैच रोमांचक हुए हैं। ऐसे में आज दर्शकों को काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
आईपीएल सीजन 14 का आगाज 9 अप्रैल से हो चुका है। अबतक खेले गए पांचों मैच रोमांचक हुए हैं। ऐसे में आज दर्शकों को काटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। आज का छठा मुकाबला रॉयल चैलेंजर बंगलोर(आरसीबी) सन राइजर्स हैदराबाद के चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जायेगा।
ये भी पढ़ें-लखीमपुर-खीरी: दुधवा टाइगर रिजर्व के मैलानी क्षेत्र में मिला बाघ का शव, पार्क प्रशासन में हड़कंप
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच की स्थिरता हाल के वर्षों में एक प्रतिद्वंद्विता के रूप में विकसित हुई है। यह दो हैवीवेट के बीच एक बराबर प्रतियोगिता रही है, हालांकि SRH पिछले कुछ वर्षों में प्रतियोगिता में अधिक सुसंगत पक्ष बन गया है। जहां एक तरफ आरसीबी ने सीजन के ओपनिंग मैच में अपनी जीत का जश्न मनाया था वहीं एसआएच ने अपने पहले मुकाबले में हार का स्वाद चखा था।
शायद यही कारण है की सनराइजर्स ने अपनी टीम में बदलाव लेने का फैसला किया हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान का मानना है की उनकी टीम में सभी का जीत में योगदान था इसलिए उनकी टीम में कोई बदलाव नज़र नहीं आ रहा है। दोनों ही टीमें इस मैदान की पिच से पूरी तरह से वाकिफ हैं। यह बात दोनों ही टीम के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।
दोनों पक्षों ने आईपीएल में अब तक 27 बार मुलाकात की है। प्रतिद्वंद्विता करीबी रही है क्योंकि SRH ने 15 जीत हासिल की हैं और RCB उन खेलों में 12 बार विजेता बनकर उभरी है। दोनों पक्षों ने अपने-अपने घर पर वर्चस्व कायम किया है।दोनों पक्ष आईपीएल 2016 संस्करण के फाइनल में भी मिले थे, जहां SRH 8 रन से विजेता बनी थी।
जानिए SRH में क्या हो सकते हैं बदलाव
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी संस्करण से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम से जुड़ गए। इस बात की जानकारी हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करके दी। उन्होंने लिखा, “हमारे यॉर्कर किंग यहां हैं।”
नटराजन भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई वनडे और T20I सीरीज का हिस्सा थे। वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में नटराजन ने मैच के आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए भारत को रोमांचक जीत दिलाई थी।
प्लेइंग 11
रॉयल चैलेंजर बंगलोरे
देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज
सनराइजर्स हैदराबाद
डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडे, जॉनी बेयरस्टो, अब्दुल समद, मोहम्मद नबी / जेसन होल्डर, विजय शंकर, राशिद खान, बुद्धेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, टी नटराजन
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :