बरेली: लापता युवती के पिता से चौकी इंचार्ज ने की बदसलूकी, आहत होकर पिता ने की आत्महत्या

बरेली के आंवला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस की बदसुलूकी से आहत लापता युवती के पिता ने आत्महत्या कर ली।

बरेली के आंवला से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस की बदसुलूकी से आहत लापता युवती के पिता (father) ने आत्महत्या कर ली। वहीं अब आरोपी चौकी इंचार्ज को एस एस पी ने लाइन हाजिर किया है। उधर एस पी देहात के आस्वासन पर मृतक के परिजन पोस्टमार्टम के लिए मान गए।

बरेली के आंवला कोतवाली क्षेत्र के रामनगरचौकी के रहने वाले म्रतक शिशु पाल की पुत्री गांव के ही रहने वाले एक 30 बर्ष के युवक के साथ 8 अप्रैल को चली गई थी। जिसके बाद लापता युवती का पिता (father) रामनगर चौकी पर तहरीर लेके पहुंचा तो चौकी इंचार्ज ने पहले इस व्यक्ति के साथ बदसलूकी की फिर व्यक्ति के हाथ से तहरीर लेकर फाड़ दी जिससे आहत लापता युवती के पिता ने अपने घर पर आकर जान दे दी ।

ये भी पढ़ें-अगर आपके भी घर में है वास्तु दोष तो जरूर अपनाएं ये टिप्स

युवती के पिता (father) की आत्महत्या के बाद उनके परिजनों ने आत्महत्या का जिम्मेदार रामनगर चौकी इंचार्ज को बताया है। परिजनों का कहना उनकी बेटी लापता थी जिसकी तहरीर लेकर मृतक चौकी पर पहुंचा। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने ना सिर्फ बदसलूकी की बल्कि हाथ से तहरीर लेकर फाड़ भी दी।

चौकी इंचार्ज की बदसलूकी से आहत होकर व्यक्ति ने घर पर जाकर जान दे दी। जानकारी होने पर रामनगर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे तो म्रतक के परिजनों ने दरोगा पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। हंगामा इतना बड़ा गया की कई थानों की फ़ोर्स को लगाना पड़ा। मामला बढ़ता देखकर एस एस पी ने चौकी इंचार्ज को हटा कर लाइन हाजिर कर दी और मामले के जांच के आदेश दिए।

वही म्रतक शिशुपाल के परिवार वालो ने दरोगा पर आरोप लगाया है कि दरोगा मामले को लेकर हिला हवाली करता रहा और पैसे की मांग कर रहा था जिसके कारण शिशुपाल ने आत्महत्या कर ली। एस एस पी बरेली रोहित सिंह सजवाण बताया है कि 8 अप्रैल को युवती गांव के युवक के साथ चली गई जिसमें आरोपी का खिलाफ मुकदमा दर्ज करा के आगे की कार्यवाही की जा रही थी । इसी मामले को लेकर आज युवती के पिता ने अपने घर में आत्महत्या कर अपनी जान दे दी ।

Report -Fazalur Rahman

Related Articles

Back to top button