आजमगढ़ : कल से नवरात्रि शुरू, बिना मास्क के मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं

कल से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते मंदिरों में साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रशासन ने धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

कल से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। जिसके चलते मंदिरों (temple) में साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है। वहीं दूसरी ओर कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रशासन ने धार्मिक स्थलों के लिए गाइडलाइन भी जारी कर दी है।

ये भी पढ़ें-अगर आपके भी घर में है वास्तु दोष तो जरूर अपनाएं ये टिप्स

जिसके तहत आजमगढ़ के मंदिर (temple) व्यवस्थापक भी अपनी ओर से दिशा निर्देश जारी करते हुए लोगों को आग्रह किया है कि वह मंदिर में प्रवेश करते समय प्रशासन द्वारा तय की गई कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करें।

मंदिर (temple) मे बिना मास्क के श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं कराया जाएगा और एक साथ 5 लोगों से अधिक लोग मंदिर में पूजा करने के लिए प्रवेश नहीं कर सकेंगे। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि सरकार द्वारा निर्धारित दिशा निर्देशों का पालन करें। सुबह 6:00 बजे से 8:30 बजे तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर पाएंगे रात्रि 8:30 बजे मंदिर का कपाट बंद कर दिया जाएगा।

रिपोर्टर:-अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button