इन आयुर्वेदिक उपायों की मदद से आप भी पा सकते हैं दमकती और ग्लोइंग त्वचा

 आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखें और उनकी त्वचा ग्लोइंग हो। दमकती और ग्लोइंग  त्वचा पाने के लिए लोग हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी  इस्तेमाल करते हैं।

आज के समय में हर कोई चाहता है कि वो सुंदर दिखें और उनकी त्वचा ग्लोइंग हो। दमकती और ग्लोइंग  त्वचा (skin) पाने के लिए लोग हर तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी  इस्तेमाल करते हैं।

ये भी पढ़ें-जानिए चैत्र नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त

उनमें से कुछ प्रोडक्ट्स इतने केमिकल युक्त होते है जिनकी वजह से हमारी त्वचा (skin) और खराब हो जाती है। आज हम आपको कुछ ऐसे आयुर्वेदिक उपायों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी मदद से आपकी त्वचा को खूबसूरत और ग्लोइंग हो जाएंगी।

1.  चंदन लंबे समय तक हमारी त्वचा (skin) को कोमल और जवान बनाए रखता है। चंदन का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच चंदन पाउडर लें और फिर इसमें गुलाब जल मिलाएं। पैक तैयार होने के बाद इसे अपने चेहरे पर  20 मिनट के लिए लगाएं और फिर  धो लें।

2. केसर हमारी सेहत के साथ- साथ त्वचा (skin) के लिए भी फायदेमंद होता है। केसर और शहद का फेस मास्क बनाने के लिए एक कटोरी में केसर और शहद को अच्छे से मिला लें। मिलान के बाद इसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से 10-15 तक लगाएं उसके बाद  पानी से धो लें।

3. उबटन के इस्तेमाल से भी लोग अपनी त्वचा (skin) को खूबसूरत और ग्लोइंग बना सकते हैं। उबटन बनाने के लिए  हल्दी, बेसन, चंदन का पाउडर, गुलाब जल और दूध को एक साथ  मिला लें। फिर उसे अच्छी तरह से  चेहरे पर लगाएं।

Related Articles

Back to top button