सुल्तानपुर : मेनका गांधी बोलीं- रिश्वत लिया और काम मांगा तो हम दिखाएंगे जूता
खबर सुल्तानपुर से हैं, जहाँ रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में 25 से 40 लाख रुपए की बोली लगने को मुद्दा बनाया।
खबर सुल्तानपुर से हैं, जहाँ रविवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी ने जिला परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में 25 से 40 लाख रुपए की बोली लगने को मुद्दा बनाया। कहा रिश्वत लेने वाला यदि काम मांगेगा तो उसे हम जूता दिखाएंगे। उन्होंने कहा इस बार आप बिना रिश्वत के अध्यक्ष का चयन करिए। अपने हाथ से विकास कार्य का एजेंडा दीजिए और काम का दबाव बनाइए।
ये भी पढें-लीची खाने से पहले जान लें उसके गजब के फायदे
बताते चले की सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी इन दिनों अपने 5 दिन के सुल्तानपुर भ्रमण पर हैं। पंचायत चुनाव के लिए नागरिकों का उत्साहवर्धन कर रही हैं और बेहतरीन उम्मीदवार के चयन के साथ रिश्वतखोरी के चलन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रही हैं। जनता के बीच उनके इस आवाहन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर स्वागत किया। वहीं जनता ने भी उनके इस बयान का अभिनंदन किया है।मेनका बोली अगर जेवर बिका तो मिलेगा सदस्य को जूता
तो वही पिछले सारे जिला पंचायत के इलेक्शन में कोई आदमी उम्मीदवार बनता है। उसके पक्ष में 25 से 40 लाख रूपए की बोली लगाई जाती है। रिश्वत के बल पर वोट खरीदा जाता है। कोई हमसे वोट के बदले में पैसा मांगे तो मैं जेवर बेचकर वोट तो दे दूंगी। लेकिन दोबारा कोई काम कहने पर उसे जूता दिखाऊंगी। इस बार मैं चाहती हूं कि जिला पंचायत के अध्यक्ष बने तो लेकिन बिना रिश्वतखोरी के।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
Report- Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :