इन लोगों को नहीं रखना चाहिए चैत्र नवरात्रि का व्रत

इस बार चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल से शुरू हो रही है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व है। नवरात्रि के दिन बेहद शुभ माने जाते हैं। नवरात्र‍ि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती और व्रत रखा जाता है।

इस बार चैत्र नवरात्रि (Navratri) 13 अप्रैल से शुरू हो रही है। हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहार का विशेष महत्व है। नवरात्रि के दिन बेहद शुभ माने जाते हैं। नवरात्र‍ि के दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूरे विधि विधान से पूजा की जाती और व्रत भी रखा जाता हैं।

ये भी पढ़ें-यूरिक एसिड कंट्रोल करने में मददगार है ये फल…

नवरात्रि (Navratri) में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस साल चैत्र नवरात्र 13 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं और 21 अप्रैल को इसका समापन होगा। आज हम आपको बताएंगे कि किन लोगों को नवरात्रि का व्रत रखना चाहिए और किन लोगों को नहीं ।

1. गर्भवती महिलाओं को व्रत नहीं रखना चाहिए। क्योंकि इस दौरान व्रत करने से उनकी सेहत पर असर पड़ सकता है।
2. यदि कोई व्यक्ति बीमार है तो उसे व्रत नहीं रखना चाहिए। इस दौरान व्रत रखने से उनकी सेहत असर पड़ सकता है।
3. डायबिटीज के मरीजों को व्रत नहीं रखना चाहिए। क्योंकि डायबिटीज के मरीजों को थोड़ी-थोड़ी देर में खाने की सलाह दी जाती है।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related Articles

Back to top button