बिना वोट पड़े और चुनाव प्रचार किये ही तय हुआ ग्रामसभा का प्रधान, जाने किसको मिली जीत और कैसे
प्रयागराज के भगवतपुर ब्लॉक के फुलवा ग्राम के सामान्य सीट होने के बावजूद सनी यादव निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं. सनी यादव के सामने किसी अन्य ने दावेदारी पेश नहीं की.
प्रयागराज (Prayagraj) के एक गांव में बिना चुनाव प्रचार और वोट के पड़े ही ग्राम प्रधान (Gram Pradhan का नतीजा पहले ही घोषित कर दिया गया है. दरअसल, प्रयागराज (prayagraj) के ग्राम फुलवा से पहली बार प्रधानी का चुनाव लड़ रहे युवा प्रत्याशी सनी यादव निर्विरोध प्रधान बने हैं. प्रयागराज के भगवतपुर ब्लॉक के फुलवा ग्राम के सामान्य सीट होने के बावजूद सनी यादव निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं. सनी यादव के सामने किसी अन्य ने दावेदारी पेश नहीं की, लिहाजा उन्हें निर्विरोध प्रधान घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- इस घातक गेंदबाज़ ने ली CSK में हेजेलवुड की जगह, जानिए पूरी खबर
15 अप्रैल को होना है पहले चरण का मतदान
बता दें प्रयागराज (prayagraj) समेत 18 जिलों में पहले चरण के तहत 15 अप्रैल को मतदान होने हैं. गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए सभी प्रत्याशियों की लिस्ट फाइनल कर दी है. नामांकन पत्रों की जांच के बाद सही पाए गए प्रत्याशियों को उनका-उनका सिंबल भी बांट दिया गया है. प्रथम चरण में जिन 18 जनपदों में नामांकन हुए हैं वे अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई एवं हाथरस हैं जिनमें आगामी 15 अप्रैल को मतदान कराया जाना है और सारी व्यवस्था पूर्ण रूप से कर ली गयी है।
Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :