UP Board 10th 12th Exam 2021: क्या होगा अगर छात्र कोरोना से है संक्रमित? क्या होंगे नियम?

UP Board 10th 12th Exam 2021: यूपी बोर्ड के पेपर 8 मई से होंगे शुरू, 12वीं कक्षा की परीक्षा 28 मई को संपन्न होगी तो वही 10वीं की परीक्षा 25 मई को संपन्न होगी.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने सबको फिर से डरा कर रख दिया है फिर चाहे वो छात्र हो या कोई अन्य व्यक्ति। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 10वीं-12वीं के बोर्ड छात्रों और उनके माता-पिता को बहुत चिंता सताने लगी है। यदि कोई परीक्षार्थी कोरोना संक्रमित मिलता है तो क्या होगा।

यूपी बोर्ड (up board) के स्तर पर जो तैयारी है उसके मुताबिक संक्रमित परीक्षार्थी को अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलाई जाएगी। वैसे परीक्षा 8 मई से शुरू हो रही है और अभी बोर्ड के पास उचित समय है नियमों में बदलाव और व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए।

ये भी पढ़ें- यूपी में शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

पिछले साल हाईस्कूल और इंटर की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा के दौरान भी यूपी बोर्ड (up board) खासी सतर्कता बरती गई थी। जिन परीक्षार्थियों में कोरोना के लक्षण थे, उन्हें अलग परीक्षा दिलाई गई थी।

up board
up board papers

यूपी बोर्ड (up board) के सचिव दिव्यकांत शुक्ला का कहना है कि परीक्षा के दौरान सभी एहतियाती कदम उठाए जाएंगे। किसी परीक्षार्थी के संक्रमित होने पर उसके लिए अलग बैठने की व्यवस्था करेंगे और डॉक्टर की भी मदद लेंगे। हालांकि इस संबंध में शासन के निर्देशों का इंतजार है।

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें।

Related Articles

Back to top button