जानिए 90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ के इस गाने के बारे में जिसे मिला था बेस्ट सान्ग का अवार्ड
90 के दशक की सुपरहिट फिल्म ‘आशिकी’ आज भी दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है, इस फिल्म के गानों को आज भी लोग गुनगुनाते हैं। इस फिल्म में राहुल रॉय और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
हालांकि अब इस फिल्म को रिलीज हुए 30 साल बीत चुके हैं, इसी के चलते आज की इस स्टोरी में हम आपको इस सुपरहिट फिल्म के कलाकारों के पहले और अब के लुक दिखाएंगे।
फिल्म का सबसे सुपरहिट गाने “नज़र के सामने जिगर के पास कोई रहता है” को 1991 में बेस्ट सान्ग का फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस गाने के बोल बखूबी प्रेमियों पर आधारित हैं और उनके रिश्ते को मजबूती से बनाये रखने का साहस देते हैं.
इस गाने के कुछ शब्दों में दर्द भी छिपा है. एक लाइन कहती है, “तन्हा-तन्हा लौटा हूं मैं तो भरी महफ़िल से, मरना जाऊं कहीं होके तुमसे जुदा” शब्द साफतौर पर रिश्ते की गहराई को बताते हैं. अपने साथी से दूरी ना झेल पाने की ये तकलीफ बताते हैं.
इस गाने के रिलीज होने के बाद जिस रफ्तार से ये सुपरहिट हुआ था वो देखना वाकई गीत लिखने वाले समीर के लिए किसी आशर्च से कम नहीं था. बताया जाता है कि, इस गाने को लिखने वाले समीर ने अपनी मोहब्बत के नाम लिखा था.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :