Abhishek Bachchan की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बिग बुल’ हुई रिलीज़, अमिताभ बच्चन को आई बेहद पसंद

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द बिग बुल’ (The Big Bull) 8 अप्रैल को रिलीज हो रही है. यह फिल्म गुरुवार (आज) को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी पर शाम 7 बजे रिलीज की जाएगी. फिल्म ‘द बिग बुल’ एक क्राइम ड्रामा फिल्म है. इसकी स्टोरी इंडियन स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े स्कैम पर बेस्ड है.

अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मां जया मेरी फिल्मों को रिलीज होने से पहले नहीं देखती हैं. वह थोड़ी अंधविश्वासी हैं. मेरे परिवार ने फिल्म देखी है. फिल्म के निर्माता अजय देवगन ने उन्हें फिल्म दिखायी है लेकिन मेरी मां ने इसे नहीं देखा है. यह फिल्म उनके जन्मदिन से एक दिन पहले रिलीज हो रही है, इसलिए वह जन्मदिन के गिफ्ट के रूप में वह फिल्म को देखेंगी. इसके बारे में वह जो फील करेंगी, वो मुझे बताएंगी.”

डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने फर्स्ट डे, फर्स्ट शो को होम डिलीवरी के तहत रिलीज करने की बात कही थी. यह ऐलान कंपनी ने पिछले साल किया गया था. इसी व्यवस्था के तहत सड़क, दिल बेचारा, लक्ष्मी, लूटकेस और खुदाहाफिज जैसी फिल्में रिलीज की जा चुकी हैं.

अभिषेक ने कहा कि बाकी परिवार ने फिल्म को पसंद किया. मेरे पापा ने अच्छी चीजें कही हैं. मैं पहले से खुश हूं, क्योंकि मेरे लिए एक आवाज जो मायने रखती है वह पहले ही फिल्म की तारीफ कर चुकी है. अभिषेक ने कहा कि मां की तरह ही उनकी पत्नी भी रिलीज से पहले उनकी फिल्मों को देखना पसंद नहीं करती हैं और रिलीज के बाद उनकी फिल्मों को देखती हैं.

Related Articles

Back to top button