सुल्तानपुर : बदमाशों के हौसले बुलंद, घर तक पहुंच कर युवक की गोली मारकर हत्या
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ गुरुवार को देर शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर निजी एंबुलेंस चालक को मौत के घाट उतार दिया।
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ गुरुवार को देर शाम बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां दाग कर निजी एंबुलेंस चालक को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलते ही जिला चिकित्सालय छावनी में बदल गया। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन मिश्रा समेत पुलिस के अन्य अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से पूछताछ किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ये भी पढ़ें- थाने पहुंची पीड़िता से कोतवाल ने कहा ‘देर लगी आने में तुमको फिर भी आईं तो और…
बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना धम्मौर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव निवासी मृतक शाहिद पुत्र रमजान अली अपने घर के बाहर गेट के पास बैठा था। उसी समय बाइक सवार बदमाश वहां आ धमके और उसके सिर में सटाकर गोलियां उतारी दी और हवाई फायरिग करते हुए मौके से फरार हो गए।
तो वही गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और गांव वाले मौके पर पहुंचे जहाँ उन्होंने शाहिद को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया और उनका रो रो कर बुरा हाल है।
बताते चलें कि वहीं सूचना पाते ही एसपी डा. विपिन मिश्रा,अपर पुलिस अधीक्षक विपीन श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी नगर सतीश चंद्र शुक्ला समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल भी जिला चिकित्सालय पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों से घटना के बाबत जानकारी हासिल की, साथ ही परिजनों को आश्वस्त कराया कि जल्द से जल्द हमलावर गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। एसपी ने बताया कि परिजनों से अभी तहरीर नही मिली है, जैसे ही तहरीर मिलेगी तत्काल विधिक कार्यवाही की जाएगी। लेकिन सरे शाम हुई घटना ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं कि पंचायत चुनाव के दौरान आखिर पुलिस कितनी लचर है कि बदमाश घर में आकर गोलियां चला के हत्या कर रहे हैं।
Report-Santosh Pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :