चुनाव ने दीदी को चंडी का पाठ करने को मजबूर कर दिया है, आप देखना दो मई को ममता दीदी भी जय श्रीराम बोलेंगी- सीएम योगी आदित्यनाथ

देश भले की कोरोना काल से अभी उभर न पाया हो मगर चुनावी माहौल में इसका कोई असर देखहने को नहीं मिल रहा है. अप्रैल माह में आग बरसा रही गर्मी के बीच चुनावी दंगल आग में घी का काम कर रहे है. फिर चाहे वो उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव हों या पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा। पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी सिलसिले में आज बीजेपी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल के हुगली में जनसभा को संबोधित किया.

ये भी पढ़ें : अपनी राशि के अनुसार यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें राशिफल

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ”बंगाल में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. भाजपा सरकार आने दीजिए हम के. जी. से लेकर पी. जी. तक बालिकाओं को मुफ्त में शिक्षा देंगे. बीजेपी बंगाल में महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन मुफ्त करेगी. यूपी की तर्ज पर एंटी रोमियो स्क्वॉड गठित करके टीएमसी के सभी मजनुओं को जेल में डालेगी.” उन्होंने कहा कि ”राम के बगैर हमारा कोई काम नहीं होता है. ममता दीदी कह रही हैं कि मुझे जय श्रीराम सुनना पसंद नहीं है. लेकिन चुनाव ने दीदी को चंडी का पाठ करने को मजबूर कर दिया है. आप देखना दो मई को ममता दीदी भी जय श्रीराम बोलेंगी.”

ये भी पढ़ें : यूरिक एसिड कंट्रोल करेंगे यह फ्रूट्स, जोड़ों के दर्द में भी मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें : जानें मां-बाप की कौन सी छोटी गलतियां बच्चों पर डालती हैं बुरा असर

Related Articles

Back to top button