अलीगढ़: जीआरपी को मिली बड़ी सफलता, टीसी के रूप में पकड़ा गया फर्जी नटवरलाल

ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली की शिकायतों के बाद आज जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने ऐसे नटवरलाल को गिरफ्त में लिया गया है जो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से टीसी बताते हुए अवैध वसूली का कारोबार बड़े स्तर पर कर रहा था।

ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली की शिकायतों के बाद आज जीआरपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जीआरपी ने ऐसे नटवरलाल को गिरफ्त में लिया गया है जो ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों से टीसी बताते हुए अवैध वसूली का कारोबार बड़े स्तर पर कर रहा था।

दरअसल आज जीआरपी पुलिस के द्वारा ऐसे नटवरलाल को गिरफ्त में लिया गया है जिसके द्वारा अपने आप को टीसी बताते हुए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों से अवैध वसूली कि जा रही थी। यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी ने आरोपी नटवरलाल को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़ें-रावण ने मरते वक्त लक्ष्मण को बताई थी ये तीन बातें

आरोपी के मुताबिक जेएनयू से एमफिल कर चुका है साथ ही युवक, दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में जॉब भी करता है। बता दें कि महंगे सूट और कोट पहनकर आरोपी नटवरलाल टीसी की वेशभूषा में रहकर अवैध वसूली किया करता था। पकड़ा गया आरोपी युवक दिल्ली का निवासी है । वहीं पूरे मामले को लेकर जीआरपी अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।

report -ख़ालिक़ अंसारी

Related Articles

Back to top button