यूज़र्स को कोरोना महामारी में जागरुक करने के लिए WhatsApp ने लांच किया ये स्टिकर पैक

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp त्यौहार या फिर किसी खास उत्सव के मौके पर स्टिकर्स पैक पेश करता है. लेकिन इस बार कंपनी ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर जागरुक करने के लिए स्टिकर पैक लॉन्च किया है.

‘Vaccines for All’ के नाम से पेश किए गए इस स्टिकर पैक में 23 स्टिकर्स दिए गए हैं. इन्हें WHO ने डिजाइन किया है. ये iOS और एंड्रॉयड दोनों ही यूजर्स के लिए अवेलेबल है.इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp त्यौहार या फिर किसी विशेष उत्सव के मौके पर स्टिकर्स पैक पेश करता है।

WhatsApp के वैक्सीन फॉर ऑल स्टीकर पैक में 23 अलग-अलग स्टीकर मिलते हैं, जिसे WHO ने डिजाइन किया है। यह स्टीकर एंड्राइड और iOS दोनों तरह के यूजर्स के डाउनलोड के लिए उपस्थित हैं।

इन 23 में से कुछ स्टीकर को हेल्थ वर्कर को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किया गया है। जैसा कि मालूम है कि दुनियाभर में कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में WhatsApp के नये स्टीकर की मदद से लोगों को वैक्सीन के प्रति प्रोत्साहित करने का किया जा रहा है।

लेकिन इस बार कंपनी ने कोरोनावायरस महामारी को लेकर जागरुक करने के लिए स्टिकर पैक लॉन्च किया है। ‘टीके के लिए सभी’ के नाम से पेश किए गए इस स्टिकर पैक में 23 स्टिकर्स दिए गए हैं। इन्हें WHO ने डिजाइन किया है। ये iOS andanda दोनों ही यूजर्स के लिए अवेलेबल है।

 

Related Articles

Back to top button