डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स, बालों का झडऩा होगा बंद

बालों का बढऩा चार कारकों उम्र, आनुवंशिकी, स्वास्थ्य और डाइट पर निर्भर करता है। इनमें से केवल हम अपनी डाइट पर ही नियंत्रण कर सकते हैं।

बालों का बढऩा चार कारकों उम्र, आनुवंशिकी, स्वास्थ्य और डाइट पर निर्भर करता है। इनमें से केवल हम अपनी डाइट पर ही नियंत्रण कर सकते हैं। अगर आप के परिवार में कमजोर बालों के इतिहास रहा है तो आप उसमें कुछ भी नहीं कर सकते हां, उस प्रक्रिया में थोड़ी से देर जरूर कर सकते हैं। उन फूड को खाना, जो बालों को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं एक अच्छा उपाय है। और यह सही भी है अगर इसके विपरीत आपके आहार में पोषक तत्वों की कमी है तो उसके परिणामस्वरूप बाल जल्दी टूट सकते हैं।

ये भी पढ़ें- थाने पहुंची पीड़िता से कोतवाल ने कहा ‘देर लगी आने में तुमको फिर भी आईं तो और…

अंडे- बायोटिन की कमी बालों के टूटने का कारण बन सकती है। अंडे में भारी मात्रा में बायोटिन और प्रोटीन होता है और दोनों ही बालों के बढऩे में मददगार होते हैं। केराटिन के उत्पादन के लिए शरीर में बायोटिन बहुत ही जरूरी है। केराटिन बालों का प्रोटीन है।

शकरकंद- शकरकंद में बीटा-कैरोटिन की भारी मात्रा पाई जाती है। बीटा कैरोटिन शरीर के भीतर विटामिन ए के रूप में परिवर्तित होता है। एक अध्ययन में पाया गया है कि विटामिन ए में बालों के टूटने की प्रक्रिया को धीमा करने की क्षमता होती है और यह बालों को मजबूत बनाता है।

बेरी- स्ट्रॉबेरी और ब्लूबेरी जैसी बेरी विटामिन सी से भरी हुई होती हैं। एक अध्ययन में पाया गया कि बेरी में पाया जाने वाला विटामिन सी एंटीऑक्सीडेंट में तब्दील हो जाता है, जो डैमेज से बालों की रक्षा करता है। एक और अध्ययन में यह भी सामने आया कि विटामिन सी कोलेजन के निर्माण में भी प्रयोग किया जाता है। कोलेजन एक ऐसा प्रोटीन है, जो बालों को मजबूत बनाकर उन्हें झडऩे से रोकता है।

फैटी फिश-सैल्मन फैटी फिश का सबसे अच्छा उदाहरण है, जो कि ओमेगा 3 फैटी एसिड की भारी मात्रा मुहैया कराता है। एक अध्ययन में 120 लोगों को शामिल किया गया, जो बालों के झडऩे की समस्या का सामना कर रहे थे। उन्हें मछली तेल से बने पदार्थों का सेवन कराया गया और उससे जो निष्कर्ष सामने आए उससे पता चला कि इन उत्पादों को खानों के बाद बालों के झडऩे पर सकरात्मक प्रभाव पड़ा।

पालक- पालक ताकत से भरा एक खाद्य पदार्थ है, जो कि आयरन से भरा हुआ है। पालक में विटामिन ए और विटामिन सी होता है और दोनों ही बालों के बढऩे से जुड़े हुए हैं। एक अध्ययन में बताया गया है कि विटामिन ए बालों के बढऩे में एक अहम भूमिका निभाता है। यह सीबम के उत्पादन के लिए तेल ग्रंथियों की मदद करता है, जो कि बालों को बालों को मॉइस्चराइज व पोषण देता है और उन्हें बढऩे में मदद करता है।

Related Articles

Back to top button