देश में कोरोना का कहर जारी, हर रोज दर्ज हो रहे लाखों केस

पूरे देश में कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है।

पूरे देश में कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ रही है। जहां एक तरफ देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें-टमाटर व दूध की मदद से बनाएं फेस पैक, मिलेगी निखरी त्वचा

महाराष्ट्र, पंजाब और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में स्थिति बेहद दयनीय हो गई है, इसके चलते कई तरह की रोक लगाईं जा रहीं हैं। महाराष्ट्र के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। कर्फ्यू का वक्त रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। इस दौरान सारी जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों को राहत दी जाएगी।

ये भी पढ़ें-तुलसी के श्राप के कारण गणेशजी को करना पड़ा था रिद्धि और सिद्धि से विवाह

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। एक दिन में लाखों की संख्या में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि केंद्र स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1 लाख 15 हजार 736 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कोरोना के 1,28,01,775 मामले दर्ज हो गए है। फिलहाल देश में कोरोना के 8,43,473 एक्टिव केस हैं। देश में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 1,17,92,135 हो गई है।

Related Articles

Back to top button