भारतीय कार बाजार में इस दिन लॉन्च होगी Skoda Octavia 2021, देखें इसका मूल्य
Skoda ने एलान किया कि Skoda Octavia 2021 (स्कोडा ऑक्टेविया 2021) कार का उत्पादन औरंगाबाद स्थित प्लांट में शुरू हो गया है। नई ऑक्टेविया 2021 को आधिकारिक तौर पर इस महीने के आखिर में भारतीय कार बाजार में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी को विश्वास है कि यह कार एक बार फिर अपने सेगमेंट में अपनी प्रतिद्वंद्वियों पर बढ़त बनाएगी।
कंपनी की योजना है कि वह इस कार की डिलीवरी मई के आखिर तक शुरू कर देगी। नई ऑक्टेविया में पहले से ज्यादा फीचर्स, टर्बो पेट्रोल इंजन और आकर्षक लुक के साथ पेश किया जाएगा। यहां जानते हैं इस कार के बारे में अहम जानकारियां। इंटरनेशनल मॉडल कई इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल, एक 2.0-लीटर टर्बो-डीजल और एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल शामिल है।
यहां 1.0 लीटर और 1.5 लीटर मोटर्स लाइट-हाइब्रिड के साथ भी उपलब्ध हैं, जबकि ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DSG शामिल हैं। ऑक्टेविया (RS वेरिएंट) के परफॉर्मेंस वेरिएंट में 2.0 TSI पेट्रोल इंजन (248 PS और 370 Nm के साथ) और 2.0-लीटर TDI डीजल इंजन (200 PS और 400 Nm के साथ) मिलता है। यह 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG के साथ उपलब्ध है, और ग्राहक RS में FWD और AWD वेरिएंट के बीच चयन कर सकते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :