किसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने बनाया मेगा प्लान “116” ?

क्या है पीएम नरेंद्र मोदी का प्लान “116” ?

लॉक डाउन के दौरान पूरे देश मे प्रवासी मजदूरों का भारी संख्या में पलायन हुआ. पैदल चलते चलते कई मजदूरों की रास्ते मे मौत हो गई.. इस मामले पर सियासत भी जमकर हुई.. विपक्ष ने सरकार की जमकर आलोचना की.. अब मोदी सरकार ने इन प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जनपद में रोजगार मुहैया कराने के लिए मास्टर प्लान बना रही है

जिसके तहत 6 राज्यों के 116 जिलों को चिन्हित किया गया है जहाँ सबसे ज्यादा मजदूरों का पलायन हुआ है अब इनको अन लॉक 1 के दौरान वहीं रोजी रोटी मिलेगी .. इन जिलों में मनरेगा, स्किल इंडिया, जनधन योजना, किसान कल्याण योजना, खाद्य सुरक्षा योजना, पीएम आवास योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं के तहत मिशन मोड में काम होगा।
इसके साथ ही हाल ही में घोषित आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भी इन जिलों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही बाकी केंद्रीय योजनाओं को भी टार्गेटेड तरीके से लागू किया जाएगा।

केंद्र सरकार की तरफ से चयनित 116 जिलों में सबसे ज्यादा 32 जिले बिहार के हैं । उसके बाद यूपी के 31 जिले है। मध्यप्रदेश के 24, राजस्थान के 22 जिले, झारखंड के 3 और ओडिशा के 4 जिले हैं।

Related Articles

Back to top button