Tokyo Olympics में हिस्सा लेने से पीछे हट रहा North Korea, बताई ये बड़ी वजह…

उत्तर कोरिया (North Korea) कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympics) में हिस्सा नहीं लेगा. देश के खेल मंत्रालय ने मंगलवार को ये जानकारी दी. इन खेलों का आयोजन पिछले साल ही होना था. लेकिन कोविड-19 के कारण दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार इन खेलों को टाला गया था.

जापान की ओलंपिक मंत्री तामायो मारूकावा ने पत्रकारों को बताया कि उन्हें अभी इसकी पुष्टि का इंतजार है और वह तुरंत इस पर टिप्पणी नहीं कर सकती।जापान की ओलंपिक समिति ने कहा कि उत्तर कोरिया ने अभी उसे इस बात की सूचना नहीं दी है कि वह तोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं लेगा।

उत्तर कोरिया ने 2018 में दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक में 22 खिलाड़ियों को भेजा था। सरकारी अधिकारियों, कलाकारों, पत्रकारों के अलावा महिलाओं के ‘चीयरिंग ग्रुप’ में 230 सदस्य थे।

उत्तर कोरिया ने 2018 में दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक में 22 खिलाड़ियों को भेजा था। सरकारी अधिकारियों, कलाकारों, पत्रकारों के अलावा महिलाओं के ‘चीयरिंग ग्रुप’ में 230 सदस्य थे। उन खेलों में उत्तर और दक्षिण कोरिया ने एकीकृत कोरियाई प्रायद्वीप के प्रतीक नीले नक्शे के तले साथ में मार्च किया था।

Related Articles

Back to top button