मथुरा : श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पीपीई किट पहन चेकिंग कर रहा सुरक्षाकर्मी हुआ बेहोश

मथुरा : 24 मार्च से लोक डाउन के बाद खोलें भगवान श्री कृष्ण के दर्शन शासन की मंजूरी के बाद खुला श्री कृष्ण जन्मस्थान. अत्यधिक गर्मी के चलते श्री कृष्ण जन्मस्थान पर पीपी किट पहने हुए सुरक्षाकर्मी हुआ बेहोश.

सुरक्षाकर्मी को तत्काल जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया

पूरा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है, जब से लोग लॉकडाउन लागू हुआ है, तभी से ब्रज मंडल के सभी मंदिर दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए पूरी तरह से बंद कर दिए गए थे. सिर्फ मंदिरों में पुजारियों द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही थी. 31 मई के बाद जैसे ही अनलॉक वन का प्रारंभ हुआ तो सरकारों द्वारा कुछ राहत लोगों को दी जा रही है.

8 तारीख से सभी मंदिर खोले जाने थे. जिसकी कल शाम को जिलाधिकारी मथुरा ने सभी मंदिर के प्रबंधकों के साथ मीटिंग कर सभी मंदिरों को खोलने के विषय में वार्ता की. जिसके बाद कुछ मंदिरों जिसके बाद अधिकांश मंदिर प्रबंधकों ने अपने मंदिरों को बंद रखने का निर्णय लिया.

मथुरा जनपद में वर्तमान में मात्र श्री कृष्ण जन्म स्थान के मंदिर को दर्शनार्थियों के दर्शन के लिए खोला गया है. श्री कृष्ण जन्मभूमि के अलावा मथुरा जनपद में कोई भी अन्य मंदिर दर्शनार्थियों के लिए नहीं खोला गया है. श्री कृष्ण जन्मभूमि में दर्शनार्थियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जा रहे हैं.

मंदिर में एक साथ एक समय में 5 व्यक्तियों को अंदर भेजा जा रहा है. मंदिर के बाहर गोले बनाए गए हैं जिनमें वह खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. अपनी बारी आने पर मंदिर प्रबंधन की तरफ से थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. उसके साथ ही सैनिटाइजर लगाने के बाद ही मंदिर में अंदर श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है, आज पहला दिन है बहुत कम श्रद्धालु दर्शन के लिए आए हैं.

इसके साथ ही यहां सबसे बड़ा खतरा उन सुरक्षाकर्मियों के लिए है जो दर्शनार्थियों की चेकिंग के लिए सुरक्षा में लगे हुए हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा जनपद का एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां पर दर्शनार्थियों की चेकिंग की जाती है. सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें संपर्क करते हुए उनकी तलाशी ली जाती है. जिससे कि पुलिसकर्मियों में संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है.

मंदिर प्रबंधन की तरफ से सुरक्षाकर्मियों को पीपीई किट की व्यवस्था की गई थी, किंतु गर्मी अधिक होने के कारण और पीपीई किट के लगाने के आदि ना होने के चलते जैसे ही एक सुरक्षाकर्मी ने पीपीई किट पहन कर चेकिंग करने लगा उसके 15 मिनट बाद ही सुरक्षाकर्मी बेहोश होकर गिर गया.

उसके बाद सुरक्षा में तैनात सभी पुलिसकर्मियों ने पीपीई किट के बिना सुरक्षा करने का निर्णय लि.या सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा आने वाले सभी दर्शनार्थियों की चेकिंग की जा रही है, और हर आने वाले व्यक्ति की चेकिंग कर के दर्शन के लिए भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button