गुजरात के DGP रह चुके शब्बीर हुसैन को BCCI ने चुना भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई का नया प्रमुख

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भ्रष्टाचार रोकने के लिए बेहद गंभीर रहती है. उसकी भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई लगातार सक्रिय रहती है और हर जरुरी कदम उठाती है. इस ईकाई की कमान अभी तक अजीत सिंह के हाथों में थी. बीसीसीआई ने अब गुजरात के पूर्व डीजीपी शब्बीर हुसैन एस खंडवावाला को अपनी भ्रष्टाचार निरोधक ईकाई की कमान सौंपी है.

उन्होंने इसकी पुष्टि की कि वह अगले प्रमुख की मदद के लिए कुछ दिन काम जारी रखेंगे। वहीं 1973 बैच के आईपीएस अधिकारी खंडवावाला को नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले इस पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा, ‘यह बड़े फख्र की बात है कि मैं बीसीसीआई का हिस्सा बन रहा हूं जो दुनिया में सबसे अच्छा क्रिकेट संगठन है। ‘

वह दिसंबर 2010 में गुजरात के डीजीपी पद से रिटायर हुए थे। उसके बाद दस साल से एस्सार समूह के सलाहकार हैं। वह केंद्र सरकार की लोकपाल सर्च समिति के भी सदस्य रहे। वह बुधवार को चेन्नई जाएंगे। इससे पहले उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी वनडे भी देखा था।

बोर्ड के टूर्नामेंट की निगरानी करनी हाेती हैएसीयू चीफ के काम की बात की जाए तो मुख्य काम बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू और इंटरनेशनल मुकाबलों के दौरान भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेदारी होती है.

Related Articles

Back to top button