कोरोना संकट के बीच आखिर कैसे होगा आईपीएल 2021 का आयोजन, बीसीसीआई ने लिया बड़ा फैसला

आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले पूरे देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के मैदानकर्मियों के करोना पॉजिटिव होने के बाद वेन्यू को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। अब इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपना बयान जारी कर दिया है। आईपीएल के 10 मुकाबले मुंबई में होना है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि हमने अनौपचारिक रूप से चर्चा की थी हमें लिखित में कुछ भी नहीं मिला है. हालांकि हम उनसे अनुरोध कर रहे हैं कि हमें खिलाड़ियों का टीकाकरण करवाना चाहिए.

चूंकि यह आयु वर्ग में नहीं है (बुजुर्गों को सरकार द्वारा वरीयता दी जाती है), अब तक जो भी सरकार द्वारा तय किया गया है. हमारा यह भी मानना है कि सरकार को सब कुछ ध्यान में रखना होगा. अधिकारी ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उनके पास बड़ी योजना है. हम उनकी मजबूरियों को भी समझते हैं.

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जहां तक मैदानकर्मियों की बात है तो कल तब आठ पॉजिटिव मामले थे। आज दो अन्य मामले पॉजिटिव पाये गये। इससे इनकी संख्या बढ़कर 10 हो गयी। सभी को घर भेज दिया गया है और वे अलग थलग रह रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button