बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को भी हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी
पूरे देश कोरोना वायरस का कहर लगातार का कहर जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
पूरे देश कोरोना (Corona) वायरस का कहर लगातार का कहर जारी है। भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस वायरस की चपेट में कई बॉलीवुड सितारें भी आ चुके हैं। रणबीर कपूर, मनोज बाजपेयी, कार्तिक आर्यन, संजय लीला भंसाली, सतीश कौशिक ,आमिर खान, परेश रावल, आलिया भट्ट भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें-शुक्रवार के दिन जरूर खरीदें ये सामान, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न
जहां एक तरफ देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
देश में हर रोज सबसे ज्यादा कोरोना (Corona) वायरस के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौते भी यहीं हो रही है। इसी बीच अब अक्षय कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।
अक्षय की कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘मैं सभी को बताना चाहता हूं कि आज सुबह मेरा कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मै सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, घर में ही क्वारंटीन हो रहा हूं। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वो जरूर अपना टेस्ट करवा लें। जल्दी ही वापस आऊंगा।’
आपको बता दें कि अक्षय कुमार एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं। इन फिल्मों में पृथ्वीराज, बेलबॉटम, बच्चन पांडे, सूर्यवंशी और रामसेतु शामिल हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :