जब सुहागरात के दिन पति को पता चला की पतनी है किन्नर, तो पति ने किया ऐसा काम…

भोपाल- दो साल पहले युवक ने जिसे लड़की समझकर शादी की थी, उसकी पोल सुहागरात के दिन ही खुल गई। वो लड़की दरअसल किन्नर निकली।

भोपाल- दो साल पहले युवक ने जिसे लड़की समझकर शादी की थी, उसकी पोल सुहागरात के दिन ही खुल गई। वो लड़की दरअसल किन्नर (kinnar) निकली। युवक ने तुरंत उसके पिता को फोन कर विरोध दर्ज कराया और जांच कराने के बाद वापस मायके भेज दिया। मामला हालांकि दो साल पुराना है, लेकिन अब इसमें आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें-शुक्रवार के दिन जरूर खरीदें ये सामान, मां लक्ष्मी होगी प्रसन्न

दरअसल, भावखेड़ी गांव के युवक पंखी (23) पुत्र स्व. नैनू जाटव ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया कि शादी के नाम पर उसके साथ धोखा हुआ है। उसने अपने ससुराल वाले और पत्नी मनीषा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उसने शिकायत में बताया है कि अब ससुराल वाले मनीषा को अपने साथ रखने के लिए दबाव बना रहे हैं।

ये भी पढ़े-बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को भी हुआ कोरोना, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

युवक का कहना है कि गलती लड़की वालों की है। उन्होंने झूठ बोला। जब सुहागरात में खुले राज के बाद में लड़की को अस्पताल ले गया तो डॉक्टरों ने बता दिया कि तुम्हारी पत्नी में महिला वाले लक्षण नहीं हैं। इसलिए उसे वापस घर भेज दिया था और अब ससुराल वाले जबरदस्ती दबाव बना रहे हैं।

ये भी पढे़ं-Red कलर की Bikini में शमा सिकंदर ने लगाई पानी में आग, Video देख मचल गए फैन्स के दिल

जानकारी के मुताबिक मनीषा ने भी अपने पति पंखी के खिलाफ महिला प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है। उसने शिकायत में लिखा है कि पति उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। मनीषा ने भरण-पोषण की भी मांग रखी है। इसी शिकायत के आधार पर पंखी ने गत दिवस एसपी ऑफिस में आकर शिकातय दर्ज कराई है।

ये भी पढे़ं- भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘मोबाइल कवर’ हुआ रिलीज, देखें वीडियो

इस मामले में पुलिस थाना सिरसौद, अनुविभागीय शिवपुरी के प्रभारी सुनील राजपूत का कहना है कि लड़के ने पांच-छह महीने पहले शिकायत की थी, लेकिन उसने पत्नी पर जिस तरह के आरोप लगाए थे उसके प्रमाण नहीं हैं। हमने उन्हें कुटुंब न्यायालय जाने की सलाह दी, क्योंकि तलाक तो वहीं से हो सकेगा।

 

 

Related Articles

Back to top button