लखनऊ : ब्रेन हैमरेज होने से सपा विधानसभा अध्यक्ष जंगीपुर अमला यादव का मेदांता हॉस्पिटल में हुआ निधन
लखनऊ : ब्रेन हैमरेज होने से जंगीपुर विधानसभा अध्यक्ष अमला यादव का मेदांता हॉस्पिटल में हुआ देहांत। अमला यादव को तीन जून को ब्रेन हैमरेज हुआ था. जिसके बाद उन्हें उनके गावं बिरनो से आज़मगढ़ ले जाया गया. जब उनकी तबियत ज्यादा गंभीर हो गयी तो परिजनों ने पांच जून को उन्हें लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया। अमला यादव दो दिन से वेंटिलेटर पर थे. जहाँ आज उनका निधन हो गया.
पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह ने सपा विधानसभा अध्यक्ष जंगीपुर अमला यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अमला यादव के जाने से गाज़ीपुर में समाजवादी पार्टी को गहरा आघात लगा है. भगवान अमला यादव को अपने श्री चरणों में जगह दे.
अमला यादव ग्राम व पोस्ट- बिरनो जिला गाजीपुर के रहने रहे वाले थे. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमला यादव समाजवादी पार्टी के सक्रीय कार्यकर्ता थे. उन्हें कर्मठ, जुझारू व पुराने समाजवादी नेताओं में से माना जाता था. अमला यादव के अंतिम समय में जंगीपुर विधायक बीरेंद्र यादव साथ में मौजूद रहे. जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव सपा विधानसभा अध्यक्ष जंगीपुर अमला यादव का पार्थिव शरीर लेकर उनके गाँव बिरनो गए हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सपा विधानसभा अध्यक्ष जंगीपुर अमला यादव के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया व उनके परिजनों के ढाढंस बंधाते हुए कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार उनके साथ खड़ा है.
अमला यादव ने अपना राजनीतिक सफर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के सानिध्य में आगे बढ़ाया। अमला यादव ने गाजीपुर में समाजवादी पार्टी मजबूत करने में अपना पूरा योगदान दिया। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव व सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बेहद करीबी थे अमला यादव.
अमला यादव अपने पीछे तीन बेटे सुजीत, रविंद्र, सिंटू और दो पुत्री संध्या, सीमा छोड़ कर गए हैं. दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. अमला यादव के दो छोटे भाई मुरली यादव बिरनो-ग्राम सभा के प्रधान व वीरेंद्र यादव प्राइमरी अध्यापक हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :