झड़ते बालों के लिए नारियल तेल के साथ मिलाकर लगाएं ये चीज़, जल्द मिलेगा इससे छुटकारा

गर्मियों  के मौसम में ड्राई स्कैल्प्स और इचिंग के कारण बालों की जड़ों को बहुत नुकसान होता है। खासतौर पर तब, जब आप अपने बालों को नमी देने के लिए कुछ भी एक्स्ट्रा ना करते हों। अगर आप रोज अपने बालों के लिए कुछ भी एक्स्ट्रा करने का वक्त नहीं निकाल पाते हैं तो हर 15 दिन में यह काम कर लीजिए।

मेथी यानी फेनूग्रीक के सीड्स फॉलिक ऐसिड से भरपूर होते हैं। मेथी दाना में विटमिन-K, विटमिन-C, विटमिन-A और ऐंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। अपनी इसी खूबी के कारण ये हेयर फॉल रोकने का कारगर उपाय हैं।

1- रूसी से बचने के लिए मास्क बनाने के लिए मेथी को रात में भिगा लें और सुबह इसे पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाकर बालों पर लगाएं. इसके साख मेथी की पत्तियों को उबालकर उसका जूस निकाल लें और इसमें थोड़ा सा दही मिलाकर बालों के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं.

2. बाल सफेद होने पर मेथी दाने के पाउडर में आंवला पाउडर नींबू का रस मिलाकर लगाएं और सूखने पर धो दें. मेथी दाने के पाउडर में दूध मिलाकर बालों में इसका इस्तेमाल कंडीशनर की तरह कर सकते हैं.

3. मेथी को रात में भिगोकर सुबह इसे पीस लें और सिर पर लगाएं और 45 मिनट बाद धो लें.

4. झड़ते बालों के लिए नारियल तेल में नींबू का रस मिलाएं और इसे रात भर भिगाकर रखी गई दो चम्मच मेथी के पेस्ट के साथ बालों की जड़ में लगाएं. 20 मिनट तक इसे लगा रहने दे और शैंपू करने से पहले मसाज करें.

Related Articles

Back to top button