नेल पॉलिश रिमूवर हो गया हैं खत्म तो इन चीजों की मदद से हटाएं नेल पेंट
नेल पेंट लगाना कई लड़कियों को पसंद होता है। जिस तरह से अच्छा मेकअप चेहरे की खूबसूरती निखारता है ठीक उसी तरह नेल पेंट का एक प्यारा सा शेड हाथों का लुक बदल देता है।
मगर वहीं उखड़ी नेल पेंट आपके हाथों की पूरी खूबसूरती छीन लेता है। ऐसे में अगर घर पर नेल पेंट रिमूवर है तो नेल पॉलिश आराम से साफ की जा सकती है। पर तब क्या करें जब घर पर रिमूवर खतम हो गया हो। इस समय आप झटपट एक DIY नेल पॉलिश रिमूवर बना सकती हैं।
1.टूथपेस्ट
इस सिचुएशन में टूथपेस्ट को ब्रश पर लगाएं और अपने नाखूनों को रब करें. इसमें मौजूद इथाइल एसीटेट नेल पेंट को कुछ ही मिनटों में हटाने लगेगा. बता दें कि नेल पॉलिश रिमूवर में भी इथाइल एसीटेट मौजूद होता है.
2. डिओड्रेंटनेल पॉलिश को निकालने का एक और तरीका है डिओड्रेंट का प्रयोग. आप अपने नाखूनों पर इसका स्प्रे करें और कॉटन से रगड़ें. आपका नेल पेंट निकलने लगेगा.
3. हैंड सैनेटाइजर
थोड़ा सा हैंड सैनेटाइजर कॉटन पर लगाएं और इसकी मदद से नेल पेंट को रगड़ें. आपका नेल पेंट तुरंत निकलने लगेगा.
4.परफ्यूम
डिओड्रेंट की तरह ही परफ्यूम भी रिमूवर की तरह काम करता है. थोड़े से कॉटन में परफ्यूम लगाएं और नेल पर रब करें.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :