महाराष्ट में लगेगा लॉकडाउन? सीएम उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे राज्य को करेंगे संबोधित

महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी के बीच क्या राज्य में लॉकडाउन लगेगा? राज्य सरकार आज इसका फैसला ले सकती है.

महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) संक्रमण के मामले में लगातार बढ़ोतरी के बीच क्या राज्य में लॉकडाउन लगेगा? राज्य सरकार आज इसका फैसला ले सकती है. महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे आज रात 8:30 बजे राज्य की जनता को संबोधित करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री लॉकडाउन लगाने या न लगाने का ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले मुख्यमंत्री कोरोना की स्थिति पर संबधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, इसके दौरान लॉकडाउन लगाने पर फैसला किया जा सकता है.

बता दें कि इससे पहले कोरोना (Corona) की स्थिति पर बैठक के दौरान लॉकडाउन लगाने की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा था कि सभी नियमों का कड़ाई से पालन हो, अगर फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं तो लॉकडाउन के लिए रोडमैप तैयार करें.

पुणे में सात दिनों के आंशिक लॉकडाउन

कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुणे में सात दिनों के आंशिक लॉकडाउन लगा दिया गया है. इस लॉकडाउन को लेकर गाइडलाइन जारी किया गया है. जरूरी सेवाओं को लॉकडाउन से बाहर रखा गया है. सरकार के आदेश के मुताबिक बार, होटल, रेस्टोरेंट अगले सात दिनों तक के लिए बंद रहेंगे. हालांकि होम डिलिवरी की सुविधा को छूट दी गई है. सरकार के निर्देश के मुताबिक बार, होटल, रेस्टोरेंट अगले सात दिनों तक के लिए बंद रहेंगे. हालांकि होम डिलिवरी की सुविधा को छूट दी गई है.

कोरोना (Corona) गाईडलाइन के मुताबित शादी और अतिंम संस्कार को छोड़कर सभी कार्यक्रमों पर पांबदी लगा दी गई है. गाइडलाइन के मुताबिक शादी में अधिकतम 20 लोग और अंतिम संस्कार में 50 लोग शामिल हो सकते हैं. सरकार का यह आदेश कल से लागू होगा. इस बात की जानकारी पुणे डिविजनल कमिश्नर ने दी है.

ये भी पढें- सांसदों, चिकित्सकों और रेस्त्रां चलाने वालों की अपील, धूम्रपान के निर्धारित क्षेत्र खत्म किए जाएं

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आंतकी ढेर

ये भी पढ़ें- IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के ये प्लेयर्स अकेल दम पर टीम को जीता सकते हैं खिताब

Related Articles

Back to top button