Corona Update: कोरोना का कहर जारी, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 81 हजार से ज्यादा नए केस, वहीं, 469 की मौत

देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना (Corona) के मामले ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पंजाब समेत कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना तेजी से बढ़ रहा है,

देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना (Corona) के मामले ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है. महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और पंजाब समेत कई ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना तेजी से बढ़ रहा है, हर दिन रिकॉर्ड तोड़ नए कोरोना के मामले समाने आ रहे हैं. स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में देशभर में 184 दिनों बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 81 हजार नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं. वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 469 लोगों की मौत हुई है.

इसके साथ ही देश में कोरोना (Corona) के एक्टिव केसों की संख्या 6 लाख के पार हो गयी है. जबकि अबतक कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 1.63 लाख तक पहुंच गया है. अगर कोरोना के टीकाकरण की बात करें तो अबतक भारत में साढ़े 6 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की डोज दी जा चुकी है.

देशभर में कोरोना का आकड़ा

पिछले 24 घंटे में आए केस: 81,466
पिछले 24 घंटे में हुई मौतें: 469
पिछले 24 घंटे में रिकवर हुए:  50,356
कोरोना के कुल केस की संख्या: 1,23,03,131
कोरोना से अबतक रिकवर हुए: 1,15,25,039
देश में अभी एक्टिव केस की संख्या: 6,14,696
कोरोना से अबतक हुई कुल मौतें: 1,63,396

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों ने पकड़ी रफ्तार

बता दें कि होली के पहले ही कई राज्यों में कोरोना (Corona) के मामले में तेजी दर्ज की गई है, लेकिन अब होली के बाद लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों से हालात बेकाबू हो रहे हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आ रहे हैं, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक नए कोरोना के मरीज पॉजिटिव केस सामने आये हैं. कोरोना की शूरुआत से लेकर अबतक किसी भी राज्य में एक दिन में इतने केस दर्ज नहीं किये गये हैं.

दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज किये गए 

चिंता की बात ये यह कि सिर्फ पूणे, मुंबई में ही आठ हजार से अधिक मामले दर्ज किए गये हैं. महाराष्ट्र में हर दिन कोरोना के नये मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र के अलावा अब राजधानी दिल्ली में भी कोरोना (Corona) की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, दिल्ली में बीते दिन 2790 नए कोरोना केस दर्ज किए गये हैं.

कोरोना (Corona) के मामलों में तेजी आने के कारण आज शुक्रवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अहम बैठक बुलाई है, मीटिंग में कोरोना महामारी से निपटने की रणनीति पर मंथन हो सकता है.

कैबिनेट सचिव ने बुलाई बैठक

बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना (Corona) के हालात चिंताजनक हो गए हैं. इसी कारण शुक्रवार को कैबिनेट सचिव द्वारा एक अहम मीटिंग बुलाई गई है. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिव शामिल होंगे, बैठक में कोरोना के बढ़ते केस और वैक्सीनेशन को लेकर मंथन किया जाना है.

महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा पंजाब, गुजरात, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल जैसे राज्यों में भी बीते दिन रिकॉर्ड कोरोना केस दर्ज किए गए. केंद्रीय मंत्रालय का कहना है कि कोरोना के नए मामलों में करीब 80 फीसदी से अधिक मामले 8 राज्यों से आ रहे हैं, इनमें महाराष्ट्र का आंकड़ा सबसे ऊपर है.

यूपी में कोरोना ने बढ़ाई सरकार की चिंता

कोरोना के बढ़ते मामलों ने उत्तर प्रदेश में सरकार की चिंता बढ़ा दी है. बीत दिन यूपी में कोरोना के 2600 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, राजधानी लखनऊ में कोरोना के 935 नए मामले सामने आए हैं. जबकि यूपी में 9 लोगों की कोरोना से मौत हो गयी।

ये भी पढें- सांसदों, चिकित्सकों और रेस्त्रां चलाने वालों की अपील, धूम्रपान के निर्धारित क्षेत्र खत्म किए जाएं

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आंतकी ढेर

Related Articles

Back to top button