बलरामपुर का डिवाइन पब्लिक स्कूल बना मिशाल, अभिभावकों को दी बहुत बड़ी राहत

बलरामपुर : जहां एक तरफ पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा है. वहीँ बेरोजगारी भी चरम पर हो गई है लेकिन देश की स्थिति को देखते हुए कुछ समाजसेवी तन मन धन से सेवा करने में लगे हुए हैं. वही अब स्कूल के प्रबंधक भी अपना योगदान देने में लगे हुए है.

लेकिन कोई एक महीने की फीस माफ कर रहा है कोई 2 महीने की लेकिन बलरामपुर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आशीष उपाध्याय एक कदम आगे बढ़कर लगभग 600 बच्चों के स्कूल का 6 महीने का फीस माफ कर लगभग ₹34 लाख रुपए अभिभावकों का बोझ हल्का कर दिया,इस स्कूल के महान काम की प्रशंसा बच्चों के अभिभावक भूर भूूर कर रहे हैं,वही प्रबंधक ने कहा स्कूल जब तक न खोल जबतक कोरोना के केस ज़ीरो न हो जाए।

Related Articles

Back to top button