IPL 2021: RCB के संचालक माइक हेसन ने बताया- विराट कोहली किस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. आईपीएल (IPL) का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. आईपीएल (IPL) का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले सबले बड़ा सवाल यह है कि आरसीबी के कप्तान विराट कोहली किस नबंर पर बल्लेबाजी करेंगे. इस बीच टीम के क्रिकेट संचालन निदेशक माइक हेसन ने इस राज से पर्दा उठाया है.
आरसीबी के क्रिकेट के संचालक निदेशक माइक हेसन ने कहा कि आईपीएल (IPL) के के आगामी 14वें सीजन में टीम के बड़े स्कोर तक पहुंचने में कप्तान विराट कोहली की फॉर्म और लय महत्वपूर्ण होगी. हेसन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, विराट कोहली “इस समय वह अच्छी लय में हैं. उनकी गति भी शानदार है. मुझे लगता है कि जिस तरह से वे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में खेले हैं, वह दिखाता है कि उनकी गति और लय कितनी अच्छी है और वह पारी को नियंत्रित कर सकते हैं. जब वह आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हैं तो उनमें यही चीज दिखती है.”
हेसन आगे कहा कि ” मैं जानता हूं कि विराट कोहली का आत्मविश्वास बढ़ेगा. वह आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करने के लिए काफी उत्सुक हैं. वह इस आईपीएल (IPL) सीजन 2021 में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे. हम उन्हें आरसीबी के लिए बल्लेबाजी करते हुए देखने का और इंतजार नहीं कर सकते हैं.
बता दें कि विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने दूसरे और तीसरे टी20 में क्रमश: नाबाद 73 और नाबाद 77 रन की पारी खेली थी. उन्होंने पहले और दूसरे वनडे में भी क्रमश: 56 और 66 रन की पारी खेली थी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम – विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिप (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, वाशिंगटन सुंदर, डेनियल सैम्स, युजवेंद्र चहल, एडम जैम्पा, शाहबाज़ अहमद, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, केन रिचर्डसन, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी , रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमीसन, डैनियल क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई और केएस भारत.
ये भी पढ़ें- नीति आयोग द्वारा जारी रैंकिंग में चंदौली को पूरे देश में मिला दूसरा स्थान
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :