IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोटिंग ने ऋषभ पंत पर जताया भरोसा, कहा- कप्तानी उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बनाएगी

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेल पर भरोसा जताया है

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच और ऑस्टेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेल पर भरोसा जताया है. रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने कहा कि इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) केआगामी सत्र IPL 2021 में टीम की कप्तानी करने पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के खेल में निखार आएगा. नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत को आईपीएल 2021 के पूरे सीजन के लिए कप्तान बनाया गया है, श्रेयसअय्यर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गये थे.

रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) ने ट्वीट कर कहा,’यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे लेकिन ऋषभ पंत इसका कैसे फायदा उठाता है यह देखने के लिये उत्सुक हूं. अपने हाल के प्रदर्शन के कारण वह इसका हकदार था और वह आत्मविश्वास से भरा हुआ है. मुझे पूरा विश्वास है कि कप्तानी उन्हें और बेहतर खिलाड़ी बनाएगी.”

बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में 97 और नाबाद 89 रन बनाये और इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में शतक जड़ा था. रविवार को तीसरे और अंतिम वनडे में उन्होंने 62 गेंदों पर 78 रन बनाये थे.

ये भी पढ़ें- भगवान शिव के नंदी ने दिया था रावण को ऐसा श्राप, जिससे उसका हो गया सर्वनाश

ये भी पढ़ें-Chanakya Niti: अगर दांपत्य जीवन से दूर करना चाहते हैं तनाव और कलह तो चाणक्य की इन बातों को जान लें

ये भी पढ़ें- CORONA Update: भारत में पिछले 24 घंटों में 53 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 24 घंटों में 354 कोरोना संक्रमितों की मौत

ये भी पढ़ें- UP :कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों 4 अप्रैल तक बंद

Related Articles

Back to top button