एक बार फिर जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी मुंबई इंडियंस की टीम, लेकिन ये होगी बड़ी कमजोरी
आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच रेकॉर्ड 4 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नै सुपर किंग्स के बीच आज यानी 19 सितंबर को खेला जाना है। बड़े शॉट लगाने वाले बल्लेबाजों से भरी मौजूदा चैंपियन मुंबई टीम काफी दमदार मानी जा रही है। वहीं, चेन्नै टीम के पास अनुभवी खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है।
मुंबई का कमजोर पक्ष उसका स्पिन विभाग है जो उसकी खिताबी हैट्रिक की राह में परेशानी का सबब बन सकता है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियन्स की टीम अपना पहला मैच नौ अप्रैल को चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ खेलेगी.
मुंबई इंडियन्स ने 2019 में खिताब जीतने के बाद 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण यूएई में खेले गये टूर्नामेंट में भी अपना परचम लहराया था. मुंबई ने पिछले कई वर्षों से अपने प्रमुख खिलाड़ियों को टीम में बनाये रखा है और उसके दबदबे का यह मुख्य कारण रहा है.
मुंबई टीम की मुख्य समस्या सही गेंदबाजी संयोजन बनाने में होगी, खासकर स्पिन विभाग में। तेज गेंदबाजी की बात करें तो मलिंगा व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए टूर्नमेंट से हट गए है। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह पर दबाव अधिक होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :